ताजा खबर

फीस लेकर बंद कर दी क्लास, कोचिंग सेंटर में छात्रों का हंगामा, थाने का घेराव
01-Nov-2025 12:17 PM
फीस लेकर बंद कर दी क्लास, कोचिंग सेंटर में छात्रों का हंगामा, थाने का घेराव

शिक्षकों को सैलरी नहीं दे रहा डायरेक्टर, पुलिस ने एफआईआर की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 नवंबर। एफएम ग्रुप के कम्पिटिशन कम्यूनिटी इंस्टीट्यूट में क्लास बंद होने से नाराज प्रतियोगी छात्रों ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर हंगामा किया। उनका आरोप है कि संस्था ने बेहतर शिक्षण का झांसा देकर उनसे 30 से 45 हजार रुपए तक फीस वसूल की, लेकिन पिछले 15 दिनों से कक्षाएं पूरी तरह बंद हैं।

छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने एडमिशन लिया था, तब अनुभवी शिक्षकों से डेमो क्लास कराई गई थी, पर अब बार-बार टीचर बदल दिए जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि शिक्षकों को महीनों से सैलरी नहीं मिली है।

शिक्षकों ने बताया कि डायरेक्टर मुर्तजा हुसैन ने दिवाली पर चार शिक्षकों को 50-50 हजार के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। दो शिक्षकों को वेतन मांगने पर नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि एक शिक्षक ने अपनी शादी के खर्च के लिए सैलरी मांगी थी। डायरेक्टर ने बकाया सैलरी 30 अप्रैल 2026 तक देने का मेल भेजा है।
संस्थान के शिक्षकों ने बताया कि एफएम ग्रुप में करीब तीन हजार छात्र पढ़ रहे हैं। संस्था की मासिक आय 20 लाख रुपए से ज्यादा है, फिर भी शिक्षकों का वेतन रोककर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

मामले की जानकारी मिलने पर टीआई देवेश राठौर ने डायरेक्टर मुर्तजा हुसैन को थाने बुलवाया। पुलिस के सामने उन्होंने 30 नवंबर तक सैलरी देने की बात कही, लेकिन शिक्षकों ने इस पर भरोसा नहीं जताया। अंततः टीआई ने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर आधी सैलरी नहीं दी गई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।


अन्य पोस्ट