ताजा खबर

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर जेपी नड्डा का तंज, आरजेडी पर कही यह बात
01-Nov-2025 9:26 AM
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर जेपी नड्डा का तंज, आरजेडी पर कही यह बात

बिहार के मनेर निर्वाचन क्षेत्र के एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर टिप्पणी की है.

उन्होंने कहा, "मेरा जन्म बिहार में हुआ है. मैंने बिहार में इसका (शहाबुद्दीन) ख़ौफ़ देखा है. मैंने देखा है सिवान से लेकर चंपारण तक किस तरह का ख़ौफ़ था."

जेपी नड्डा ने कहा, "शहाबुद्दीन लालू के बगल में बैठा करते थे और इसके आतंक से सिवान के एसपी को भागकर जान बचानी पड़ी थी."

31 साल के ओसामा सिवान के विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से आरजेडी के उम्मीदवार हैं. उन पर जेपी नड्डा ने कहा, "लालू के बेटे तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है यानी ये सुधरने वाले नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "इनको वही तरीक़े याद हैं और ये इसी तरीक़े से राज करते आए हैं. आरजेडी क्या है, आर का मतलब रंगदारी, ज का मतलब जंगलराज और द का मतलब दादागीरी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट