ताजा खबर

बिहार: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने क्या बताया?
01-Nov-2025 9:25 AM
बिहार: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने क्या बताया?

बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर पटना एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग ने जानकारी दी है.

विक्रम सिहाग ने बताया, "अब तक इस मामले में कुल तीन एफ़आईआर दर्ज हुई हैं. पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों ने किया है."

पटना एसपी ग्रामीण ने कहा, "पहली एफ़आईआर जो मृतक के पोते की ओर से की गई है, उसमें कुल 5 अभियुक्त बनाए गए हैं. दूसरी तरफ़ से जो आवेदन दिया गया, उसमें 6 अभियुक्त बनाए गए हैं."

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार दोपहर तक मामले में कुल दो गिरफ़्तारियां हुई हैं.

विक्रम सिहाग ने बताया, "वीडियो जो हमें मिल रहे हैं, उनके आधार पर जांच की जा रही है."

पुलिस का कहना है कि जल्दी ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी और उसमें सच सामने आएगा कि मौत कैसे हुई.

बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी.

दुलारचंद यादव जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट