ताजा खबर
रायपुर, 1 नवंबर। पीएम विजिट के लिए सुरक्षा जांच के दौरान शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम ने गांजे के साथ कार जब्त कर सवारों को पकड़ा।
महादेव घाट जाने वाले रोड पर स्थित ओम हॉस्पिटल के पास एक संदिग्ध Kia कार क्रमांक (नंबर गोपनीय) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की और सीटों के नीचे बड़े-बड़े पैकेटों में भरा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर के रास्ते आसपास के जिलों में आपूर्ति करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को छोटे पैमाने पर बांटकर शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचाने की योजना थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


