ताजा खबर
रायपुर, 1 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी है । प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना हुए और 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचेंगे पीएम मोदी, जहां वे “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 10:35 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री ने जनता से संवाद करते हुए स्वास्थ्य और जीवन के संदेश साझा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 10:45 से 11:30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में वे आध्यात्मिकता, सकारात्मक सोच और समाज सेवा से जुड़े संदेश देंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा। प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित करेंगे। राज्योत्सव मंच से मोदी कई विकास परियोजनाओं का ऐलान भी कर सकते हैं।


