ताजा खबर
डिप्टी सीएम अरूण साव की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के पांच संभागीय मुख्यालयों में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए 50-50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह घोषणा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान की गई।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती के अवसर पर श्रमिकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर श्रम विभाग ने 79,175 श्रमिकों के खातों में 25 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की है। यह राशि विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही है, जिनमें दीदी-ई रिक्शा सहायता योजना, मिनीमाता महातारी जतन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, और मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना शामिल हैं। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सरल और पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है।


