ताजा खबर
रायपुर, 31 अक्टूबर। मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी,नए आईडी कार्ड का विरोध कर रहे हैं। वे कार्ड, जीएडी को वापस लौटाने का अभियान शुरू कर चुके हैं। आज संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारी/अधिकारी द्वारा नये आई.डी. कार्ड को वापस करने हेतु सहमति पत्र कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे को सौंपा।
पांडे ने सभी के नाम जारी पत्र में कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी मंत्रालय प्रवेश पत्र (आईडी कार्ड) में कार्यालय का नाम "मंत्रालय, महानदी भवन" अंकित नहीं किया गया है। इस विषय पर संघ द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों एवं उच्चाधिकारियों से आग्रह किया गया। किन्तु अभी तक प्रवेश पत्र (आईडी कार्ड) में संशोधन की कार्रवाई नहीं हुई है। संघ की पिछली आम सभा में इस विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि यदि संशोधन नहीं किया जाता है, तो सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने नये प्रवेश पत्र (आईडी कार्ड) को सामान्य प्रशासन विभाग को सरेंडर (वापस) करेंगें। तदनुसार निर्धारित प्रारूप में सहमति पत्र 07 नवंबर तक संघ के पदाधिकारियों के पास यथाशीघ्र जमा करें। ताकि मंत्रालय के गरिमा / अस्तित्व की रक्षा की जा सके।


