ताजा खबर

बिहार चुनाव: एनडीए के संकल्प पत्र में एक करोड़ नौकरी और रोज़गार का वादा
31-Oct-2025 12:18 PM
बिहार चुनाव: एनडीए के संकल्प पत्र में एक करोड़ नौकरी और रोज़गार का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें चुनाव से पहले बिहार के लिए कई तरह के वादे किए गए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी में पटना में यह संकल्प पत्र जारी किया गया है.

संकल्प पत्र की प्रमुख बातों का ज़िक्र करें तो-

बिहार में एक करोड़ से ज़्यादा सरकारी नौकरी और रोज़गार देने का वादा किया गया है.

साथ ही राज्य के हर ज़िले में फ़ैक्टरी और 10 नए औद्योगिक पार्क बनाने का वादा भी इसमें शामिल है.

इसके अलावा संकल्प पत्र में-

महिला रोज़गार योजनाओं से महिलाओं को 2 लाख रुपये की सहायता राशि का वादा

किसान सम्मान निधि को 6 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 9 हज़ार रुपए करने का वादा

50 लाख नए पक्के मकान, मुफ़्त राशन और 125 यूनिट मुफ़्त बिजली का वादा

हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा

चार नए शहरो में मेट्रो ट्रेन चलाने का वादा और

ईबीसी वर्ग की जातियों को 10 लाख रुपये तक की सहायता का वादा किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट