ताजा खबर
पटना में मंत्री तोखन साहू ने भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन के समर्थन में किया प्रचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 अक्टूबर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पटना में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात कर जनसंवाद किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितिन नबीन के समर्थन में संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया और जनता से एनडीए को दोबारा भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील की।
अपने संबोधन में साहू ने कहा-रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार! उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता का भरोसा अटूट है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता का समर्थन और उत्साह इस बात का संकेत है कि एनडीए की भारी जीत निश्चित है।
करबिगहिया मंडी और राजापुर फूल-सब्जी मंडी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए साहू ने कहा कि एनडीए यानी सुशासन, सेवा और विकास की गारंटी। वहीं कदम कुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन में व्यावसायिक समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए का ध्येय विकास, विश्वास और जनसेवा का परिचय है।


