ताजा खबर

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मतदाता सूची जारी न होने से अधिवक्ताओं में असमंजस
31-Oct-2025 12:16 PM
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मतदाता सूची जारी न होने से अधिवक्ताओं में असमंजस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया एक बार फिर अटक गई है। गुरुवार को निर्धारित तिथि पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं हो सका। राज्य विधिज्ञ परिषद (स्टेट बार काउंसिल) ने न तो चुनाव प्रक्रिया पर स्थगन आदेश जारी किया है और न ही सूची प्रकाशन की नई तिथि निर्धारित की है, जिससे अधिवक्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बार एसोसिएशन के सचिव वरुणेंद्र मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे द्वारा 29 अक्टूबर को भेजे गए सुझाव पत्र में यह कहा गया था कि परिषद द्वारा तय मानकों के अनुरूप मतदाता सूची तैयार नहीं की गई है। इस पर सुझाव दिया गया था कि प्रत्येक अधिवक्ता यह घोषणा पत्र भरें कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अंतर्गत करेंगे।

यह पत्र राज्य विधिज्ञ परिषद को भेजा गया था, जिस पर परिषद की ओर से 30 अक्टूबर की शाम को निर्देश प्राप्त हुए। परिषद ने कहा है कि आवेदन का निराकरण अधिवक्ता संघ द्वारा दो दिनों के भीतर विधि अनुसार किया जाए।  


चूंकि परिषद ने सूची प्रकाशन की तिथि नहीं बढ़ाई और न ही चुनाव प्रक्रिया पर कोई रोक लगाई, इसलिए एसोसिएशन ने उपलब्ध सभी दस्तावेज निर्वाचन समिति को सौंप दिए हैं ताकि आगे की प्रक्रिया विधि अनुसार पूरी की जा सके। फिलहाल अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन पर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे चुनाव कार्यक्रम के अगले चरण पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।


अन्य पोस्ट