ताजा खबर

अभनपुर में लाखों की सेंधमारी,दो लाख नगद जेवर पार
31-Oct-2025 9:59 AM
अभनपुर में लाखों की सेंधमारी,दो लाख नगद जेवर पार

रायपुर, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर नवा रायपुर, मंदिर हसौद आरंग अभनपुर के पूरे इलाके में पुलिस की 24 घंटे की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। ऐसे में अभनपुर में सेंधमारी हो गई।

अभनपुर के एक सूने मकान में चोरों ने सेंधमारी की। कल रात हुई इस घटना में दो लाख रुपए नगद और जेवर पार कर दिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट