ताजा खबर

बंद को लेकर आईजी ने ली पुलिस अफसरों की बैठक
30-Oct-2025 10:16 PM
बंद को लेकर आईजी ने ली पुलिस अफसरों की बैठक

बंद वापस लेने नेताओं से चर्चा भी
 
रायपुर, 30 अक्टूबर। 1 तारीख को राज्योत्सव और कल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा रायपुर बंद के आह्वान के मद्देनजर ‌आईजी अमरेश मिश्रा एवं ‌एस‌एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज शाम कंट्रोल रूम में  राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई।
 
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्योत्सव व रायपुर बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए है। किसी भी प्रकार की बदमाशी एवं हुल्लड़बाजी होने तथा अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुये अपराधियों से सख्ती से निपटने तथा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पाबंद किया गया है।
 
इसके बाद बंद के आह्वानकारियों से चर्चा भी शुरू की गई। देर रात तक कुछ बंद समर्थकों को हिरासत में लेने की भी तैयारी है। प्रशासन ने भाजपा के बड़े नेताओं के जरिए भी बंद वापस लेने क्रांति सेना के नेताओं के मान मनौव्वल की भी कोशिश में है।

अन्य पोस्ट