ताजा खबर

सर्पदंश पीडि़ता की मौत का मुआवजा दिलाने बाबू ने मांगी रिश्वत
30-Oct-2025 8:58 PM
सर्पदंश पीडि़ता की मौत का मुआवजा दिलाने बाबू ने मांगी रिश्वत

एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 30 अक्टूबर।
 गुरुवार को दरभा तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

टीम ने बताया कि सामनाथ बघेल की पत्नी रामबती बघेल को सोने के दौरान सांप ने डस लिया था, जिससे  उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पीडि़त ने इस मामले की रिपोर्ट दरभा थाने में दर्ज भी कराया था, वहीं सरकारी  योजना के तहत मृतका के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है, वहीं इस प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली राशि को दिलाने के नाम पर दरभा तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3  हेम कुमार पाणिग्राही ने 50 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की।

पीडि़त साहनु बघेल ने एसीबी को बताया कि छोटे भाई की पत्नी की सर्पदंश से मौत हो गई थी।  मुआवजे के लिए दरभा तहसील में आवेदन भी दिया गया था, इसी राशि को निकालने के नाम पर सहायक ग्रेड 3 ने कहा कि अगर पैसे चाहिए तो कुछ देना पड़ेगा, जिससे कि फाइल आगे बढ़ेगा, पैसे नहीं देने पर आवेदन को भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर  कार्रवाई की। टीम ने दरभा तहसील कार्यालय में छापा मारकर आरोपी को 25 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैष आरोपी को विशेष न्यायालय जगदलपुर में पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट