ताजा खबर
जाल बिछाकर सूअर को फंसाया था
रायपुर, 30 अक्टूबर। विलुप्त प्रजाति के वन्य जीवों का अवैध शिकार जारी है। इस बार वन मुख्यालय वाले राजधानी जिले में ही हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
28 अक्टूबर की देर रात मुखबिर की सूचना पर खरोरा विकासखंड के ग्राम मटिया के गौतम पारधी के घर से रायपुर वन मंडल की टीम नेआरोपी के घर के अंदर रखे हुए वन्य जीव जंगली सूअर का 50 किलो मांस एवं 01 हंसिया,01नग चापट (कत्ता ) जप्त किया ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जाल बिछाकर एक जंगली सूअर को फंसाया और फिर उसको तेज धार हथियार से मार डाला। बाद में फिर उसके अंग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
इस सूचना आरोपी गौतम के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत उसे जेल भेजा गया।
इसके पहले भी राजा तालाब से हिरण के मांस के सहित उसके सींग एवं हथियार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था


