ताजा खबर

चक्रवात 'मोंथा' को लेकर मौसम विभाग ने दी ये जानकारी, इन ज़िलों में रेड अलर्ट
28-Oct-2025 11:53 AM
चक्रवात 'मोंथा' को लेकर मौसम विभाग ने दी ये जानकारी, इन ज़िलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात 'मोंथा' को लेकर जानकारी दी है. विभाग का कहना है कि मंगलवार को यह तूफ़ान भीषण रूप ले सकता है.

भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान विभाग की डायरेक्टर डॉक्टर मनोरमा मोहंती ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "मोंथा इस समय पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है और गोपालपुर से लगभग 550 किमी दक्षिण पश्चिम में है."

उनका कहना है कि यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और आज इसके एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

डॉक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा, "यह आगे भी उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास इसके आज शाम या रात में 90–100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ टकराने की संभावना है."

उन्होंने कहा कि ओडिशा के गंजाम, गजपति, रायगडा, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर और कालाहांडी ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है.

डॉ. मोहंती ने आम नागरिकों को बिना काम के घर बाहर न निकलने की सलाह दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट