ताजा खबर
बिहार चुनाव: आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
28-Oct-2025 8:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठन की विचारधारा के ख़िलाफ़ काम करने के आरोप में 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
जिन नेताओं को निष्कासित किया है इनमें दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) शामिल हैं.
आरजेडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आरजेडी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई तब की जब यह पाया गया कि ये नेता आरजेडी या महागठबंधन के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.
इससे पहले जेडीयू ने भी एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व मंत्रियों सहित 16 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
जेडीयू पार्टी ने निष्कासित नेताओं पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने और जेडीयू की विचारधारा के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


