ताजा खबर

वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव करेगा विहिप
28-Oct-2025 8:33 AM
वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव करेगा विहिप

रायपुर, 28 अक्टूबर। ठीक दीवाली से पहले पुरानी बस्ती के लोगों को वक्फ बोर्ड की नोटिस का मामला अब गहरा गया है। भाजपा नेता संदीप शर्मा के ट्वीट से शुरू हुए विरोध के बाद अब विहिप बजरंग दल ने आज वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव करेगा।

विहिप बजरंग दल रायपुर महानगर के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, मंत्री  बंटी कटरे ने एक बयान में बताया कि हिन्दुओ की जमीन छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड  अपनी जमीन होने का दावा कर रहा है। इसके विरोध मे सकल हिंदू समाज द्वारा आज  विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दल के कार्यकर्ता  पीड़ितों के साथ  बैजनाथ धाम मंदिर मोती बाग में दोपहर 1:00 बजे एकत्रित होकर रैली के रूप में वक्फ बोर्ड कार्यालय जाएंगे।


अन्य पोस्ट