ताजा खबर
5 हजार न देने पर किया था वार
रायपुर, 27 अक्टूबर। मोवा स्थित आर्यन युनिक सेलून दुकान के कर्मचारी पर चाकू से हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक नाबालिग है।
मेराज आलम ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था । पुलिस के अनुसार वह अशोका हाईट्स के पीछे स्थित आर्यन युनिक सेलून में काम करता है कि 23 अक्टूबर को दोपहर करीबन 12ः00 बजे सरबाज, मारी सेठ, सोहेल एवं एक अन्य सहित चारों दुकान में आकर 5,000/- रूपये तुरंत दो नहीं तो जान से मार देंगे कहते हुए अश्लील गाली गलौच कर अपने पास रखे चाकू से वार किया । साथ ही दुकान में एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट कर फरार हो गये। पंडरी पुलिस ने धारा 115(2), 119(1), 296, 351(3), 3(5) दर्ज कर हमलावरों को तलाश रही थी। आज दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ, सोहेल खान, सरबाज खान और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया । इनसे हमले में इस्तेमाल चाकू को जब्त किया।इनमें से सरबाज खान के विरूद्ध पूर्व में भी पंडरी में मारपीट का अपराध दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी
01. दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ पिता दुखित मारकण्डेय उम्र 24 साल निवासी रामलीला चौक के पास खम्हारडीह थाना खम्हारडीह रायपुर।
02. सोहेल खान पिता साकिर खान उम्र 22 साल निवासी गांधी नगर पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. सरबाज खान पिता हनीफ खान उम्र 23 साल निवासी प्रेम नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।


