ताजा खबर
चाकू लहरा रील्स वायरल करने वाले अब जेल में
27-Oct-2025 8:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर । धरसींवा पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। इन लोगों ने दो दिन पहले चाकू लहराते हुये वीडियो/रील्स बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में वायरल किया गया था। इनसे कुल 07 धारदार चाकू जब्त किए गए हैं।इन्हें 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेजा गया। *गिरफ्तार आरोपी* *01. चंद्रशेखर पाल 18 नगर पंचायत कुरा , गौरव उर्फ अमन साहू 18 कुरा पीयूष रजक 18 वार्ड 08 कुरा , समीर साहू 20 कुरा अर्जुन कुमार साहू 18 वार्ड 07 कुरा ,शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन 18 साल वार्ड 08 कुरा, अर्जुन यादव 20 वार्ड 12 कुरा।*
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


