ताजा खबर

सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी
27-Oct-2025 5:57 PM
सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर।
दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के जावंगा में पदस्थ सीआरपीएफ जवान ने अपने ही कैम्प के अंदर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वहीं परिजनों को सूचना भी दे दी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि कानपुर के भवानीपुर निवासी जसवीर सिंह सीआरपीएफ 231 बटालियन जावंगा में पदस्थ थे। सोमवार की सुबह अपने सभी साथियों से मिलने के बाद अपने कैम्प के ही बैरक में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

घटना की जानकारी तब लगी, जब उसके साथी उसकी खोजबीन करते हुए उसके रूम में पहुँचे, जहाँ उसे फांसी के फंदे में लटका देख आला अधिकारियों को सूचना दी गई । पुलिस को घटना के बारे में बताया गया।

पुलिस को मृतक के पास से किसी भी प्रकार से कोई भी आत्महत्या  नोट नहीं मिला है, वहीं उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है कि क्या जवान किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। वहीं परिजनों को भी जानकारी दे दे दी गई है।


अन्य पोस्ट