ताजा खबर

हिट एंड रन केस : बेमेतरा बंद
27-Oct-2025 5:41 PM
हिट एंड रन केस : बेमेतरा बंद

नाबालिग रईसजादे ने कार से कई को ठोका, एक मृत, 7 घायल, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अक्टूबर।
बेमेतरा में रविवार की शाम हिट एंड रन केस के चलते माहौल गरमा गया है। सोमवार को नगर बंद रखा गया। दरअसल, कपड़ा व्यापारी के नाबालिग बेटे ने कार से पिकअप वाहन समेत कई को ठोकर मार दिया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और सात लोग घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने कपड़ा व्यापारी के घर को घेर लिया। लोगों ने पथराव भी किया। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी को हिरासत में ले लिया है। 

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आरोपी कार चालक मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है।  उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी चाहे किसी भी प्रभावशाली परिवार से क्यों न जुड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

घटना को लेकर बेमेतरा नगर में काफी गुस्सा है। विरोध में नगर की दुकानें बंद रखी गई। बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि घटना पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एक व्यक्ति जीवन साहू की मौत हुई है। वो पास के गांव का रहने वाला है। बाकी 7 लोग कार की चपेट में आने से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। नगर बंद का आव्हान किया गया जो कि शांतिपूर्ण है। स्थिति नियंत्रण में है।

घटना रविवार रात 8:30 बजे के आसपास की है। बेमेतरा के थोक कपड़ा व्यापारी सोनू सलूजा के नाबालिग बेटे ने डिफेंडर कार से पहले दुर्ग रोड़ स्थित कसार पेट्रोल पंप के पास पिकअप वाहन को ठोकर मारा, और फिर आगे बस स्टैंड चौक के बाद रेस्ट हाऊस के पास कई लोगों को ठोकर मारते हुए कार घर के पास छोडक़र भाग निकला।

इस घटना में पिक अप वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, और अन्य जगहों पर कार की चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए।  इसके बाद गुस्साए लोगों ने कपड़ा व्यापारी सोनू सलूजा के घर का घेराव कर दिया। सैकड़ों लोगों ने पथराव भी किया और वहां रखे गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोनू सलूजा कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नजदीकी रिश्तेदार हैं। पुलिस ने सोनू सलूजा को हिरासत में ले लिया है। नाबालिग को पकडऩे के लिए पुलिस टीम रायपुर भेजी गई है।


अन्य पोस्ट