ताजा खबर

राजधानी के 80 तालाब घाटों में ढलते सूर्य को अर्घ्य
27-Oct-2025 5:18 PM
राजधानी के 80 तालाब घाटों में ढलते सूर्य को अर्घ्य

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर,  27  अक्टूबर ।
छठ पूजा के तहत 36 घंटे के व्रतियों ने आज शाम खारून तट पर महादेव घाट समेत राजधानी के 80 तालाब घाटों में ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया।कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपवास तोड़ा जाएगा। इस मौके पर सभी घाट किनारे भोजपुरी गीत संगीत के साथ मेले जैसा माहौल समेटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट