ताजा खबर

दर्जन भर राज्यों में शुरू होगा एसआईआर का दूसरा चरण
27-Oct-2025 5:01 PM
दर्जन भर राज्यों में शुरू होगा एसआईआर का दूसरा चरण

छत्तीसगढ़, एमपी और गुजरात शामिल, प्रक्रिया कल से

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद शुरू की जा रही है।

एसआईआर छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि एसआईआर का प्रमुख उद्देश्य योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल करना और अयोग्य के नाम को मतदाता सूची से हटाना है।

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण के पूरा होने के बाद एसआईआर का दूसरा चरण 12 प्रदेशों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू हो रहा है।

कुमार का यह भी कहना था कि बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई और इसको लेकर कोई भी अपील नहीं आई जो इस कवायद की सबसे बड़ी खूबी रही।

उन्होंने बताया कि मौजूदा एसआईआर स्वतंत्रता के बाद से ऐसी नौवीं कवायद है और पिछला एसआईआर 21 वर्ष पहले 2002-04 में हुआ था।

(भाषा)


अन्य पोस्ट