ताजा खबर

बालेन शाह ने अब जेन-ज़ी और नेपाल के लोगों से क्या अपील की?
11-Sep-2025 10:24 AM
बालेन शाह ने अब जेन-ज़ी और नेपाल के लोगों से क्या अपील की?

BALEN/FACEBOOK


काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने जेन-ज़ी और नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने और जल्दबाज़ी नहीं करने की अपील की है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर लिखा, "आज देश ऐसे हालात से गुज़र रहा है जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुए. आप अब सुनहरे भविष्य की ओर क़दम बढ़ा रहे हैं."

बालेन शाह ने कहा, "घबराएं नहीं, कृपया धैर्य रखें. देश में अब अंतरिम सरकार बनने जा रही है, जो नए चुनाव कराएगी. इस अंतरिम सरकार का काम केवल चुनाव कराना और देश को नया जनादेश दिलाना है.

उन्होंने लिखा, "आपकी ओर से अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को समर्थन देना आपकी परिपक्वता, समझदारी और एकता को दिखाता है. मैं इसका दिल से सम्मान करता हूं."

उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा, "जो साथी अभी जल्दबाज़ी करना चाहते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि आपका जोश, सोच और ईमानदारी देश को हमेशा चाहिए, केवल अस्थायी रूप से नहीं. उसके लिए चुनाव होंगे. इसलिए कृपया जल्दी न करें."

नेपाल का काठमांडू एयरपोर्ट बुधवार को फिर से तो खुल गया, लेकिन शहर में अभी भी कर्फ्यू है और नेपाल घूमने आए भारतीय पर्यटक वहां फंसे हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट