ताजा खबर

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि प्रिया सचदेव कपूर अपने पति संजय कपूर की सारी संपत्तियों की जानकारी दें.
यह आदेश बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से दायर याचिका के बाद आया है.
करिश्मा कपूर के बच्चों ने याचिका के ज़रिए अपने पिता संजय कपूर की निजी संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी है. संजय कपूर का निधन इसी साल 12 जून को हुआ था.
लाइव लॉ के मुताबिक़, याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस ज्योति सिंह ने यह आदेश सुनाया. अब इस मामले की अगली सुनवाई नौ अक्तूबर को होगी.
समायरा कपूर और कियान राज कपूर ने यह याचिका अपने पिता की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनके बेटे, साथ ही दादी रानी कपूर और श्रद्धा सूरी मरवाह के ख़िलाफ़ दायर की है.
समायरा और कियान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी पेश हुए.
उन्होंने दलील दी कि नाबालिग़ बच्चों को अब तक प्रिया सचदेव कपूर ने यह बताया था कि संजय कपूर की कोई वसीयत नहीं है. लेकिन 30 जुलाई को हुई एक बैठक में अचानक कथित वसीयत पढ़ी गई, वह भी जल्दबाज़ी में. (bbc.com/hindi)