ताजा खबर

बैस को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने की बैज के पत्र से हलचल
25-Jul-2025 6:32 PM
बैस को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने की बैज के पत्र से हलचल

सिंहदेव ने कहा- नो कमेंट, कांग्रेस सरेंडर कर चुकी है-रामविचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बैस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मांग से पार्टी के अंदरखाने में हलचल है। पार्टी के सीनियर नेता भी बैज के पत्र पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 

बैज ने पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उपराष्ट्रपति पद के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश बैस का नाम सुझाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि बैस सात बार के सांसद रहे हैं, और तीन राज्यों के राज्यपाल भी रहे हैं। उनकी जगह या छत्तीसगढ़ के किसी अन्य नेता को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने का सुझाव दिया है। 

 

बैज के पत्र पर पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में हैरानी जताई, और कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैज ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पत्र लिखा है, या उनकी व्यक्तिगत राय है। 

दूसरी तरफ, कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बैज के पत्र पर कहा कि पत्र से ऐसा लग रहा है कि  कांग्रेस के पास उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है। 


अन्य पोस्ट