ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई। सरकार ने सीएम आईटी फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कड़ी में युवाओं को ट्रिपल आईटी में एआई में एमटेक के लिए 50 हजार रूपए फैलोशिप भी प्रदान की जाएगी।
सीएम ने एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ की तरक्की में सुनिश्चित हो रही युवाओं की सक्रिय भागीदारी हमारी सरकार ने तकनीक के क्षेत्र में युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा देने के उद्देश्य से “CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को नवा रायपुर स्थित IIIT में Artificial Intelligence & Data Science जैसे भविष्यगामी एवं व्यावहारिक कोर्स में http://M.Tech करने का अवसर मिलेगा। डिजिटल इंडिया मिशन और नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार इस पाठ्यक्रम से युवा आधुनिक तकनीक के साथ ही शोध और नवाचार में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे । इस योजना के अंतर्गत पूरी ट्यूशन फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी साथ ही छात्रों को 50,000 प्रतिमाह की फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी। इस पाठ्यक्रम में युवाओं को AI, Cloud Computing, Data Analytics, HealthTech, EduTech, Revenue और E-Governance से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा। प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठाएं, इसके लिए http://iiitnr.ac.in पर जाकर आवेदन करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए केवल एक करियर विकल्प नहीं बल्कि तकनीक के माध्यम से समाज में योगदान देने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा और प्रदेश को डिजिटल युग में अग्रणी बनाएगा।