ताजा खबर

गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक, पिता पर राधिका को गोली मारने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि "राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिसे लेकर उनके पिता नाराज़ थे."
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, "आज गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाने में एक निजी अस्पताल से हमें एक लड़की के बारे में सूचना मिली, जिसके बारे में कहा गया कि उसे गोली लगी है और वह मृत अवस्था में है."
पुलिस ने बताया कि, "पुलिस टीम की ओर से इस बारे में अस्पताल में जाकर पता किया गया तो पता चला कि यह 25 साल की राधिका नाम की लड़की थी."
संदीप सिंह ने कहा, "जब पुलिस ने घर जाकर पता किया तो पता चला कि लड़की टेनिस खिलाड़ी थी. पिता की ओर से उन्हें गोलियां मारी गई हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है." (bbc.com/hindi)