ताजा खबर

पीएम आवास में किए अवैध कब्जे को हटाकर 58 मूल आबंटितियों को आवास सौंपा निगम ने
01-Jul-2025 7:14 PM
पीएम आवास  में किए अवैध कब्जे को हटाकर 58 मूल आबंटितियों को आवास सौंपा निगम ने

रायपुर, 1 जुलाई। मुजगहन टिकरापारा पुलिस बल नगर निवेश जोन 10 एवं पीएम आवास योजना शाखा के अमले ने अभियान चलाकर जोन 10 के तहत काठाडीह रोड मठपुरैना में प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में ब्लाॅक नंबर 47 और 48 दो ब्लाॅक में किये गये देवार डेरा के अवैध कब्जों को हटाया ।और   तत्काल  58 आवासो में मूल आबंटिति हितग्राहियों को आवास का कब्जा सौंपा। इसके अतिरिक्त जोन 10 नगर निवेश की टीम ने मठपुरैना मुख्य मार्ग में अवैध कब्जे से बनायी गयी दुकानें और ठेले खोमचों को भी हटाया।


अन्य पोस्ट