ताजा खबर
.jpg)
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी), ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चार वर्षीय बी.टेक. पाठ्यक्रमों (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग और फूड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कक्षा 12वीं में गणित, भौतिकी, रसायन और अंग्रेज़ी विषय के साथ उत्तीर्ण छात्र आवेदन के पात्र हैं। प्रवेश में वरीयता इस क्रम में दी जाएगी: प्रथम—वे छात्र जिन्होंने पीईटी-2025 (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) दिया है; द्वितीय—जेईई-मेन-2025 के योग्य अभ्यर्थी; तृतीय—छत्तीसगढ़ निवास प्रमाणित (डोमिसाइल) छात्र जिन्होंने 12वीं (मैथ्स ग्रुप) में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हों; और अंत में अन्य राज्यों के पात्र छात्र।
आवेदन केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से ही किया जा सकता है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग के दिशा-निर्देश और काउंसलिंग कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें और सभी निर्देशों का पालन करें।