ताजा खबर
मंत्रालय कैडर के 4 एसओ के तबादले
09-Jun-2025 5:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जून । साप्रवि ने मंत्रालय कैडर के 4 अनुभाग अधिकारियों (एसओ) के तबादले किए हैं। इनमें से दो बीते गुरुवार को ही पदोन्नत किए गए थे। जारी आदेश अनुसार सरिता शंभरकर आजाक से पीएचई, अनिल हरदेल स्कूल शिक्षा से स्वास्थ्य, प्रवीण कुमार रिछारिया जीएडी पूल से जेल शिक्षा, मेरीरोज कुजूर जेल से वित्त विभाग भेजी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे