ताजा खबर
एकनाथ शिंदे ने कहा- पीएम मोदी और अमित शाह जो फ़ैसला लेंगे वो मुझे मंज़ूर
28-Nov-2024 9:29 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के अगले सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दे दिए हैं.
उन्होंने कहा है कि सरकार बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी फ़ैसला करेगा वह उनको मंज़ूर होगा.
एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस में कहा, “आप लोग पूछ रहे हैं हम जीतकर आए फिर भी सरकार बनाने का फ़ैसला कहां अटका है.”
उन्होंने कहा, “कल मोदजी से फ़ोन पर बात हुई थी. मैंने उनसे कहा, नई सरकार बनाने में मेरी और से कोई दिक्कत या समस्या नहीं खड़ी की जाएगी. मेरे मन में सीएम पद की ललसा नहीं है. जो फ़ैसला आप लेंगे वो मुझे मंज़ूर होगा. मेरे बारे में ना सोचते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य के बारे में सोचें.” (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे