ताजा खबर

कोल इंडिया की अगले पांच साल में 36 नई खदानें विकसित करने की योजना
27-Nov-2024 10:37 PM
कोल इंडिया की अगले पांच साल में 36 नई खदानें विकसित करने की योजना

नयी दिल्ली, 27 नवंबर। कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अगले पांच साल में 36 नई खनन परियोजनाएं विकसित करने की योजना बनाई है।

बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने कहा कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) अगले पांच वर्षों में सात नई खदानें विकसित करने की योजना बना रही है, एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) द्वारा दो नए ब्लॉक खोलने की उम्मीद है।

कोयला मंत्रालय ने कुल 175 कोयला ब्लॉक आवंटित किए हैं। इनमें से 65 ब्लॉक को खदान खोलने की अनुमति मिल चुकी है, जिनमें से 54 वर्तमान में चालू हैं।

मंत्री ने कहा कि देश ने वर्ष 2023-24 में 99.78 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि वर्ष 2022-23 में यह 89.32 करोड़ टन रहा था।

कोयला खनन परियोजनाओं के लिए व्यापक भूमि की आवश्यकता होती है, जिसमें अक्सर वन क्षेत्र शामिल होते हैं, जिससे बस्तियों का विस्थापन होता है, और आजीविका का नुकसान होता है, जिसका पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है। हालांकि, पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए, खनन से पहले और बाद की स्थितियों पर विचार करते हुए प्रत्येक परियोजना के लिए एक विस्तृत पर्यावरणीय प्रभाव आकलन (ईआईए) किया जाता है। (भाषा)


अन्य पोस्ट