ताजा खबर

महिलाओं में कैंसर लाइलाज नहीं डॉ.दत्ता
27-Nov-2024 5:33 PM
महिलाओं में कैंसर लाइलाज नहीं डॉ.दत्ता

रायपुर, 26 नवम्बर। भारत में कैंसर का अब लाइलाज नहीं है। हालांकि देश में प्रति वर्ष सात मिनट में कैंसर से एक मौत हो रही।यह 

बातें डॉ. बबली दत्ता ने विकास शिक्षा महाविद्यालय डूमरतराई रायपुर में कैंसर जागरूकता अभियान के दौरान कही। कॉलेज में स्काउट-गाइड फैलोशिप द्वारा आयोजित व्याख्यान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कैंसर से संबंधित मौते मुंह के कैंसर एवं महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो रही है, कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा।कीमोथेरेपी, इम्यूनोथैरेपी, आपरेशन आदि से इलाज हो रहा है।आवश्यकता जागरूकता फैलाने की है। श्रीमती गायत्री सिंह सचिव स्काउट-गाइट फैलोशिप ने  जागरूकता अभियान की जानकारी दी। प्राचार्या श्रीमती संगीता दुबे ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर व्याख्याता अनुकृति शुक्ला, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, डेनिता साहू, हिमलता साहू डोलेश्वरी होता, खूशबू बाला, वंदना यदु, उमेश साहू प्रदीप प्रधान एवं बीएड, एवं डीएलएड के छात्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट