ताजा खबर

इलेक्ट्रानिक शो-रूम में मारपीट करने वाले 6 बदमाशों को जेल
26-Nov-2024 5:58 PM
इलेक्ट्रानिक शो-रूम में मारपीट करने वाले 6 बदमाशों को जेल

रायपुर, 25 नवम्बर। रविवार शाम न्यू राजेन्द्र नगर के  नरेश इलेक्ट्रानिक शो-रूम में मारपीट करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इनमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। 
 
तेलीबांधा इलाके के हाइवे से दौड़ा दौड़ाकर इन लोगों ने एक युवक को नरेश इलेक्ट्रानिक शो-रूम के अंदर डंडे से पीटा था।  इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की पड़ताल कर  तेलीबांधा एवं न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पहचान करते हुए गिरफ्तार किया। पहले दो पकड़े और उनसे पूछताछ कर बाकी लोगों को गिरफ्तार किया गया । और फिर सभी को अपराध करना पाप है के नारे लगाते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया । इनके विरूध्द दोनों थानों में  धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज  किया गया। पुरानी विवाद को लेकर आरोपियों ने मारपीट की थी।
 
संतोष यादव  36 साल निवासी काशीराम नगर सुलभ शौचालय के पास  तेलीबांधा । 
अन्नू यादव उर्फ बिल्लू  24 साल निवासी श्याम नगर मेहरपारा थाना तेलीबांधा । 
राज सिंह बिसेन  48 वर्ष निवासी न्यू राजेंद्र नगर ।
वीर सिंह पिता राज सिंह 19 वर्ष निवासी पुराना राजेंद्र नगर गोवर्धन चौक  सिविल लाईन ।
अभय सारथी 19 वर्ष निवासी काशीराम नगर  तेलीबांधा ।  
एक नाबालिग।

अन्य पोस्ट