ताजा खबर

बीट गार्ड भर्ती, सीसीएफ, डीएफओ में तू-तू, मैं-मैं
26-Nov-2024 5:54 PM
बीट गार्ड भर्ती, सीसीएफ, डीएफओ में तू-तू, मैं-मैं

रायपुर, 25 नवम्बर। वनरक्षक (बीट गार्ड) भर्ती को लेकर विभाग के आला अफसरों में ही विवाद शुरू हो गया है। इसे लेकर सीसीएफ और डीएफओ आमने सामने हो गए हैं। पहले ही दिन एक जिले में दो  अफसर भिड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाने को लेकर दोनों अफसरों में भर्ती स्थल पर ही तू-तू,मैं-मैं हो गई । सीसीएफ चाहते थे कि डीएफओ से लेकर निचले क्रम का एक एक कर्मचारी भर्ती स्थल पर सुबह 5 से रात 8 बजे तक तैनात रहे। जबकि डीएफओ का कहना है कि ऐसे में कर्मचारियों में विरोध पनप सकता है। और इससे आफिस के साथ साथ विधानसभा के शीत सत्र को लेकर प्रश्नोत्तरी के काम पर असर पड़ेगा। ऐसे में सभी कर्मचारियों को तीन से चार शिफ्ट में भर्ती स्थल की ड्यूटी लगाया जाना उचित होगा। लेकिन सीसीएफ इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने न केवल कर्मचारी बल्कि डीएफओ तक को सुबह से रात तैनात रहने कहा। दोनों के बीच यह कहा सुनी भर्ती स्थल पर सार्वजनिक रही।मौजूद  कर्मचारी अपने अफसरों की बहस को देखा सुना।सीसीएफ का कहना था कि 200 लोग से अधिक मौजूद नहीं रहे तो नोटिस और अन्य करवाही करूंगा।

और कहा कि डीएफओ  और इनका अमला ड्यूटी नहीं कर सकता तो यहां से चले जाएं मैं खुद सब हेंडल कर लूंगा‌। 

यहां बता दें 1500 से अधिक वन रक्षकों कीभर्ती के लिए अभी पूरे प्रदेश के डीएफओ रेंज में शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से शुरू हुई है। जो 8 दिसंबर तक चलेगी। इसमें चयनितों की लिखित परीक्षा के बाद  चयन सूची जारी की जाएगी। सीसीएफ और डीएफओ के बीच प्रदेश भर ऐसी ही खींचतान की खबरें हैं। जबकि विभाग ने फिजिकल टेस्ट के लिए दिल्ली और हैदराबाद की निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी है।

इस विवाद के बाद डीएफओ ने दोपहर एक आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों की ए और बी टीम बनाकर ड्यूटी लगाया है। और सभी को वन मंडल के वाट्सएप ग्रुप में रोजाना उपस्थिति देने कहा है ।


अन्य पोस्ट