ताजा खबर
कसडोल में ट्रैंकुलाइज किया गया बाघ ,रायपुर लाने की खबर
26-Nov-2024 2:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। लवन के कोर्दा के जंगल में विचरण कर आसपास के गांवों में दहशत बने बाघ को वन अमले ने पकड़ लिया है। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसे कसडोल के पास चौहान पेट्रोल पंप के पीछे ट्रेंकुलाइज (बेहोश) कर पकड़ा गया। उसे रायपुर लाए जाने की खबर है। यहां इलाज और कॉलर आईडी लगाने के बाद वापस जंगल में छोड़े जाने की चर्चा है । यह फुल ग्रोथ बाघ है।इसके बारे में बताया गया है कि यह करीब 20 किमी का सफर तय कर पहुंचा था
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे