ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 नवंबर। मोपका पुलिस ने एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। 22 नवंबर की रात नया तालाब के पास स्थित एटीएम में एक नकाबपोश व्यक्ति ने मशीन को टंगिया से क्षतिग्रस्त कर पैसा चोरी करने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी का हुलिया सामने आया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर आरोपी के संभावित ठिकाने का पता लगाया। मोपका क्षेत्र और बिल्हा के नवागांव में तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने आरोपी संजय ध्रुव (25 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह आर्थिक तंगी के चलते चोरी की कोशिश कर रहा था।आरोपी ने बताया कि चोरी की योजना सफल न होने पर उसने सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े और टंगिया की बेंत को जला दिया था और फल मोपका के पास छिपा दिया।