ताजा खबर
राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की नीलामी में ख़रीदा है. इसके साथ वह आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में चल रही आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में राजस्थान रॉयल्य ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 13 साल 243 दिन है. वैभव सूर्यवंशी बांए हाथ के बल्लेबाज़ हैं.
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने चेन्नई में इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक लगाया था.
वैभव ने चेन्नई में खेले गए इस मैच में 64 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. इससे पहले वैभव 12 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर सुर्खियों में आए थे. (bbc.com/hindi)