ताजा खबर
उधार में दो हजार दे रेप किया, और अब जेल में
25-Nov-2024 6:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 नवम्बर। रविवार दोपहर घर अंदर जबरदस्ती घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को उधारी में रूपए देने के बहाने रेप किया था ।
टिकरापारा थाने में युवती की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक दुबे पिता धर्मेन्द्र कुमार दुबे से उधार में रूपए मांगी थी। वह युवती के मकान देवपुरी सतनाम चौक के पास आकर स्कैनर से पीडिता को 2000/रु दिया। उससे कहा कि घर अन्दर आने के लिए नहीं कह रही हो कहकर जबरदस्ती घर अंदर प्रवेश कर दरवाजा बंद कर दिया। और पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। इस की रिपोर्ट पर धारा 64, 333 बीएनएस के तहत दर्ज कर तलाश शुरू की। और आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा दिया।
गिरफ्तार आरोपी:- अभिषेक दुबे (34) साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी ब्लाक मकान नंबर 203 कमल विहार टिकरापारा
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे