ताजा खबर

उधार में दो हजार दे रेप किया, और अब जेल में
25-Nov-2024 6:19 PM
उधार में दो हजार दे रेप किया, और अब जेल में

रायपुर, 25 नवम्बर। रविवार दोपहर  घर अंदर जबरदस्ती घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को उधारी में रूपए देने के बहाने रेप किया था ।

टिकरापारा थाने में युवती की  रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक दुबे पिता धर्मेन्द्र कुमार दुबे से उधार में रूपए मांगी थी। वह युवती के मकान देवपुरी सतनाम चौक के पास आकर स्कैनर से पीडिता को 2000/रु दिया। उससे कहा कि घर अन्दर आने के लिए नहीं कह रही हो कहकर जबरदस्ती घर अंदर प्रवेश कर दरवाजा बंद कर दिया। और पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। इस  की रिपोर्ट पर धारा 64, 333 बीएनएस के तहत दर्ज कर  तलाश शुरू की। और आरोपी को आज  गिरफ्तार कर  रिमांड पर जेल  भेजा दिया।
 गिरफ्तार आरोपी:- अभिषेक दुबे  (34) साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी ब्लाक मकान नंबर 203 कमल विहार टिकरापारा


अन्य पोस्ट