ताजा खबर

रणबीर शर्मा ने किशोर को नया मोबाइल दिया, माफी भी मांगी..
23-May-2021 6:23 PM
रणबीर शर्मा ने किशोर को नया मोबाइल दिया, माफी भी मांगी..

   अब शिकायत नहीं- किशोर  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 मईl मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फटकार के बाद सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किशोर को नया मोबाइल दिया, और मारपीट की घटना के लिए माफी मांगीl किशोर ने कहा, कि वो अब संतुष्ट हैं, और किसी से कोई शिकायत नहीं हैl

श्री बघेल ने किशोर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आते ही कलेक्टर रणबीर शर्मा को पद से हटा दिया, और  उन्हें किशोर को नया मोबाइल देने के लिए कहा थाl कलेक्टर ने किशोर की मोबाइल तोड़ दी थीl


अन्य पोस्ट