ताजा खबर

सरकारी काम बताकर सम्पूर्ण लॉकडाउन में हो रहे निजी अनलोडिंग को रोका,
संचालक ने रोकने पर बात करवाने दिखाया रौब, चालान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दोरनापाल, 23 मई। सूरजपुर जिले में वायरल वीडियो के बाद अब सुकमा जिले के कोंटा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक आदिमजाति सहकारिता मार्केटिंग का संचालक अपने पद का रौब दिखाते हुए कोरोना नियमों को तो तोड़ ही रहा है, साथ ही इसे रोकने गए तहसीलदार को वो मंत्री औऱ कलेक्टर से बात करवाने का रौब भी दिखाता वीडियो में साफ़ दिख रहा है। मार्केटिंग के संचालक शिवा सोनी द्वारा चालानी कार्रवाई से बचने अपने पद का दुरुपयोग कर तहसीलदार को सरकारी राशन होना बताया गया, जो असल में निजी व्यापार के लिए था।
पड़ताल में तहसीलदार ने निजी पाकर कार्रवाई की बात की तो व्यापारी तहसीलदार पर ही गरमा बैठा और मंत्री कलेक्टर से बात करवाने की बात करने लगा। सोशल मीडिया में इसको लेकर चर्चाएं तेज हुई कि एक ओर मंत्री लखमा खुद कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं, वहीं लोगों से भी लगातार पालन करने अपील कर रहे हैं औऱ वहीं कलेक्टर द्वारा कोविड को लेकर बेहद सख्त है जिस वजह से कोरोना के भारी प्रभाव से सुकमा दूर है, ऐसे में रौब जमाकर उनके नाम का संचालक द्वारा दुरुपयोग किया गया है। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है।
रविवार को प्रशासन ने जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर रखा है ऐसे में मार्केटिंग संचालक द्वारा लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना की गई है। हालांकि व्यापारी का ये रौब बेअसर रहा। व्यापारी की दोनों गाडिय़ां सीलकर पहले मास्क और वाहन नियम के उल्लंघन पर 1500 की चलानी कार्रवाई की गई जिसके बाद प्रशासनिक नियम के दायरे में रहकर अनलोड करने को कहा गया और वाहनों को छोड़ा गया ।
कोंटा तहसीलदार देवेंद्र सिरमौर से 'छत्तीसगढ़Ó की टीम ने फोन पर चर्चा की, इसमें पूरा मामला जाना। देवेंद्र सिरमौर ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि अमूमन सामान्य प्रक्रिया के तहत कोरोना को देखते हुए चालानी कार्यवाही सड़क पर चल रही थी। इसी दौरान मैं मौजूद था। दो वाहनों में सामान आ रहा था, जिसे हमारे द्वारा रोका गया वाहन के ठीक पीछे सामान के मालिक भी थे, जिन्होंने पहले शासकीय कार्य में लगा हुआ गाड़ी बताकर गुमराह किया गया। हमारे द्वारा वाहन के आदेश की कॉपी मांगी गई कि किस वजह से यह गाड़ी काम में लगी हुई है जिस पर कोई जानकारी नहीं दी गई और वाहन को सीधे अपने निजी सुपरमार्केट में ले जाया गया।
पूरे मामले को जानने हमारी टीम गाडिय़ों के पीछे पहुंची तो पता चला कि यह सामान निजी सुपरमार्केट के लिए ले जाया जा रहा था और तो और तत्काल अनलोडिंग का काम भी जारी था। प्रशासनिक आदेश के अनुसार रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन है जिसमें प्रशासनिक आदेश में अनलोडिंग और लोडिंग पर भी पाबंदी है, इसके बावजूद खाली कराया जा रहा था जिसके बाद हमारे साथ बदतमीजी भी की गई। यह अनवरत प्रक्रिया है जिसमें चालानी कार्रवाई नगरीय प्रशासन द्वारा की जानी थी, लेकिन कार्यवाही के दौरान शिवा सोनी हमसे बदतमीजी करते नजर आए।