ताजा खबर

रेत घाट पर मिली युवक की सिर कुचली लाश, हत्या की आशंका
22-May-2021 2:39 PM
रेत घाट पर मिली युवक की सिर कुचली लाश, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मई।
अरपा नदी में कोनी रेत घाट के पास एक मुंशी की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना हुआ पत्थर बरामद किया है।

सुबह नदी की ओर गए लोगों ने एक शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। कोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की तो उसकी पहचान सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई, जो बिहार से आकर यहां मुंशी का काम करता था। 

घटनास्थल से खून से सना हुआ पत्थर बरामद किया गया है एडिशनल एसपी उमेश कश्यप थाना प्रभारी रविंद्र यादव और दूसरे अधिकारी यहां पहुंचे हुए हैं। घटना के बारे में और जानकारी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना बीती रात की हो सकती है। आशंका है कि रेत खनन से जुड़े विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। अरपा नदी के दोनों छोर पर 10-15 किलोमीटर तक कई अवैध रेत खदान चल रही है। आए दिन उत्खनन करने वालों के बीच वाद-विवाद, मारपीट आदि की घटनाएं होती रहती है।


अन्य पोस्ट