ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 22 मई। कोरबा में एक ऐसे व्यक्ति की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है जिसने टेस्ट के लिए सैंपल ही नहीं दिया। सीएसईबी के रिटायर्ड कर्मचारी नंदकुमार 65 वर्ष व उनकी पत्नी उर्मिला सिंह 55 वर्ष तथा उसके पुत्र शैलेंद्र कुमार 35 वर्ष का नाम कोरोना संक्रमितों की सरकारी सूची में 21 मई को दर्ज किया गया है।
नंदकुमार के अनुसार उन्होंने व उनके परिवार ने कोरोना की जांच कराए ही नहीं है। बावजूद इसके उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम कोरोना संक्रमितों की सूची में डाल देना एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। 21 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमितों की जारी की गई सूची में क्रमांक 105 शैलेंद्र 35 वर्ष, 106 उर्मिला सिंह 55 वर्ष, 107 नंदकुमार 65 वर्ष दर्ज नाम पर पीडि़त परिवार आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने कोरोना की जांच ही नहीं करवाई है तो रैपिड एंटीजन पॉजिटिव रिपोर्ट सूची में नाम कैसे दर्ज हुआ इसकी जांच होनी चाहिए। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा है।