ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 मई। पूर्व तट रेलवे के ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘यास‘ की चेतावनी के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे से संबंधित कई गाड़ियो को रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियां भी शामिल हैं, जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
1. 24 मई को पुरी से अजमेर के लिए चलने वाली 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
2. 23 मई को कुर्ला से पुरी के लिए छूटने वाली 02145 कुर्ला-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
3. 23 एवं 24 मई, 2021 को अहमदबाद से पुरी के लिए छूटने वाली 02844 अहमदबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
4. 25, 26 एवं 27 मई को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए छूटने वाली 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रद्द रहेगी।
5. 24, 25 एवं 26 मई को योगनगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए छूटने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी।
6. 25 मई, को पुरी से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02146 पुरी-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी।
7. 25 मई, को सूरत से पुरी के लिए छूटने वाली 02828 सूरत-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी।
8. 25 एवं 27 मई को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी।
9. 25 मई, को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
10. 26 मई को पुरी से जोधपुर के लिए छूटने वाली 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
11. 26 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी ।