ताजा खबर

@narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की. यह वर्चुअल बैठक थी और इसका लाइव प्रसारण किया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि काशी के डॉक्टरों और फ़्रंटलाइन वर्करों ने बेहतरीन काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है.''
ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए. वीडियो में दिखा कि प्रधानमंत्री अपने आँसू को किसी तरह रोकते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि गंभीर प्रयासों के बावजूद बहुतों को नहीं बचाया जा सका और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ.
पीएम मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे समय में जनता जनार्दन के ग़ुस्सा का भी सामना करना पड़ता है.
मोदी ने कहा, ''ये महामारी इतनी बड़ी है कि असीम प्रयासों के बावजूद अपने लोगों को नहीं बचाया जा सका. इस वायरस की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ा है. इस बार संक्रमण दर भी कई गुना ज़्यादा है. मरीज़ों को ज़्यादा दिनों तक अस्पतालों में रहना पड़ रहा है. बनारस केवल काशी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अहम है.'' (bbc.com)