कोरबा
एयर टैंक फटने से युवक का सर धड़ से हुआ अलग
26-Apr-2021 5:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 अप्रैल। हवा भरने वाले एयर टैंक के फटने से एक युवक का सर धड़ से अलग हो कर मौत हो गई। घटना कोरबा जिले के पाली थाना की है।
सोमवार को पाली स्थित ट्रांसपोर्ट नगर राघवेंद्र ढाबा के 27 वर्षीय युवक अरशद अंसारी पिता समीम अंसारी ट्रक के टायर में हवा भर रहा था। वह विगत 5 वर्षों से टायर में हवा भरने, पंचर बनाने आदि का कार्य करता था। रोज की तरह आज भी वो ट्रेलर के टायर का पंचर बना कर हवा भरने के लिए एयर टैंक को चालू किया लेकिन एयर टैंक में हवा का दबाव अधिक हो गया और मशीन बंद करने से पहले ही एयर टैंक फट गया और मौके पर ही 27 वर्षीय अरशद अंसारी का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी की मौत हो गई। पाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे