कोरबा

सिरफिरे आशिक ने युवती का गला रेता, इंस्टाग्राम में लिखा- बोला था न मरेगी
26-Dec-2022 6:40 PM
सिरफिरे आशिक ने युवती का गला रेता, इंस्टाग्राम में लिखा- बोला था न मरेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 26 दिसंबर। कोरबा में एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में पड़ कर युवती का चाकू से गला रेत दिया। आरोपी उससे एकतरफा प्रेम करता था। हमले के बाद युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर लिखा-बोला था न मरेगी..। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जबकि युवती की हालत गंभीर है।

घटना रविवार शाम की है। जांजगीर जिले के धनपुरी का चंद्रेश कंवर (23 वर्ष) के मामा का घर कोरबा जिले के तुमान गांव में है। वह अक्सर वहां आता था। बीते साल उसने तुमान की उमा कुमारी (19 वर्ष) को देखकर उससे प्रेम का इजहार किया। युवती ने साफ मना कर दिया। इसके बावजूद वह लड़की से मिलने की कोशिश करता रहा। एक बार उसने युवती के खलिहान में आग भी लगा दी थी। उसने कहीं से युवती का फोन नंबर मिल गया था और उससे बात कर प्रस्ताव रखकर परेशान करता था, जबकि युवती तैयार नहीं हुई।

रविवार को युवती अपनी सहेलियों के साथ मड़ई में मेला देखने के लिए आई थी। युवक को इसकी जानकारी मिली तो वह मेले में पहुंच गया। उसने सहेलियों के बीच ही चाकू निकाल लिया और पीछे से युवती का गला रेत दिया और भाग गया। युवती घायल हो गई। मेले में मौजूद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। उरगा पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट