अंतरराष्ट्रीय
यमनी सेना और हाउती विद्रोहियों में झड़प, 23 की मौत
19-Jan-2021 4:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सना, 19 जनवरी (आईएएनएस)| यमन के होदिदाह शहर में यमनी सेना और हाउती मिलिशिया के बीच झड़प में कम से कम 23 लड़ाकों की मौत हो गई। स्थानीय सरकारी सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, बंदरगाह शहर के दक्षिणी हिस्से के अल-दुरहिमी जिले के मुक्त क्षेत्रों में सेना के ठिकानों पर घुसपैठ के प्रयास के बाद झड़प हुई, लेकिन सेना ने करीब 21 विद्रोहियों को मार गिराया और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि लड़ाई में दो सैनिक मारे गए।
बंदरगाह शहर का एक हिस्सा हाउतियों के नियंत्रण में है, जबकि सरकारी बल ने दक्षिणी और पूर्वी बाहरी इलाके में बढ़त बनाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे