अंतरराष्ट्रीय

ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज के साथ साक्षात्कार को अचानक समाप्त कियाः रिपोर्ट्स
21-Oct-2020 10:17 AM
ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज के साथ साक्षात्कार को अचानक समाप्त कियाः रिपोर्ट्स

वाशिंगटन 21 अक्टूबर (स्पूतनिक)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज चैनल के साथ अपने साक्षात्कार को अचानक समाप्त कर दिया।

श्री ट्रम्प ने मंगलवार को न्यूज चैनल के '60 मिनट्स' कार्यक्रम के लिए साक्षात्कार को लगभग 45 मिनट में ही समाप्त कर दिया। सीएनएन न्यूज ने सूत्रों के हवाले बताया कि सीबीएस न्यूज चैनल की होस्ट लेस्ली स्टाहल का मानना है कि उनके पास इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सामग्री है। इस कार्यक्रम को मंगलवार को व्हाइट हाउस में शूट किया गया गया तथा इसे रविवार को प्रसारित किया जाएगा।

सीएनएन के अनुसार ट्रम्प को उपराष्ट्रपति माइक पेंस, अपने प्रतिद्वंदी एवं पूर्व उपराष्ट्रपति जोए बिडेन तथा उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कैलीफोर्निया सेन के साथ ही प्रोग्राम को शूट करवाना था, लेकिन वह दोबारा नहीं लौटे।


अन्य पोस्ट